• अरविन्द कुमार ,मोतिहारी

    रौतहट न्यूज// भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित रक्सौल, मोतिहारी, बेतिया के बड़े बावसाई की लूट की योजना बनाते 4 लुटेरा गिरफ्तार, लूट करने को लेकर बावसाई प्रतिश्ठान का रैकी कर चुका था।

    एंकर- मोतिहारी पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । बतादें कि दो जिलों में करोड़ो कि लूट कि योजना बना रहे चार लूटेरो को पुलिस ने हथियार कारतूस व मादक पदार्थ के साथ धर दबोचा है ।  गिरफ्तार लुटेरे जिले के रक्सौल में फ्लिपकार्ट सेंटर पर लूट कि वारदात को एंजाम देने के लिये एकत्रित हुए  के थे जहाँ तीन दिनों के सेल का लगभग 30 लाख रुपए जमा हुए थे।

    मामले कि सुचना पुलिस को जैसे ही मिली  , कि तुरंत पुर्वी चम्पारण एसपी डॉ कुमार आशीष के आदेश पर रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कि गई जिसमें कई थाने कि टीम ने धावा बोला जिसमे चार लुटेरे हथियार के साथ पुलिस के गिरफ्त में आ गए । जिसके बाद पुलिस ने एक बड़ी वारदात को होने से बचा लिया । गिरफ्तार अपराधियो से पूछ ताछ के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ की ये अपराधी बगल के जिले बेतिया में भी स्वर्ण व्यवसाई के दुकान पर डाका डालने वाले थे पर समय रहते ये सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ गए ।

    आपको बतादे कि गिरफ्तार अपराधियो में विजय कुमार , विश्वजीत कुमार ,दीपेंद्र कुशवाहा , व रोहित गुप्ता सामिल है । जिसके पास से पुलिस ने पिस्टल , कट्टा, कारतूस , चाकू , मादक पदार्थ , सहित मोटरसाइकिल  बरामद हुआ है ।मोतिहारी पुलिस अपनी इस कार्यवाई को बड़ी सफलता मान रही है ।

    बाइट–डॉ कुमार आशीष SP  मोतिहारी