
भारतीय संवाददाता: अरविन्द
विहार आरा//राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर और सीवान के बाद आरा से गैंगरेप की घटना सामने आई है. घटना जिले के जगदीशपुर थाना इलाके की है, जहां नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की उम्र 15 साल बताई जा रही है. एससी/एसटी थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक छात्रा अपनी मौसी के घर किताब लाने गई थी. मौसी के घर से किताब लेकर लौटने के दौरान जगदीशपुर थाना इलाके के कौंरा पावरग्रिड के पास 4 लड़कों ने उसे पकड़ लिया. फिर जबरदस्ती उसे पास की एक झाड़ी में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया.

आरोपितों ने वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
इस पूरी घटना की बदमाशों ने वीडियो भी बना लिया और छात्रा को धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो घटना की वीडियो वायरल कर देंगे. आखिरकार उन्होंने ऐसा कर दिया. अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चारों बलात्कारियों का चेहरा भी दिख रहा है.
परिजनों ने दर्ज कराया एफआईआर
इधर, जब वायरल वीडियो पीड़िता के घरवालों तक पहुंचा तो उन्होंने फौरन आरा एससी-एसटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. एफआईआर में गांव के दो युवकों सुनील और मिंटू समेत दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. इन सभी के ऊपर बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. इधर, भोजपुर पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. वायरल वीडियो और एफआईआर के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
घटना के संबंध में भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़िता की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है. घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिया गया है. 19 अगस्त की घटना बताई जा रही है. सभी आरोपी कौंरा गांव के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं. जो लोग अज्ञात हैं, उनकी पहचान की जा रही है. उनको भी आइडेंटिफाई कर जल्द अरेस्ट किया जायेगा. जगदीशपुर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई गई है जो दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं
-
विद्यालय व्यवस्थापन समितिका पदाधिकारी हरू बिच छलफल।
कृष्णनगर, फागुन २५ रौतहट न्यूज़// युनिसेफ नेपाल र कृष्णनगर नगरपालिकाको सहकार्यमा बाल बालिका माथि हुने सबै प्रकारका हिंसा लगायत अनुसासनको...
- माधव नारायण नगरपालिकाको पाँचौ नगर सभा सम्पन ,
- रौतहटको एकै पालिकामा दुई को मृत्यु , प्रहरीको थप्प अनुसन्धान जारी।
- एमाले महिला मेयर रीनाकुमार साह द्वारा नगर भरी विजयी जुलुस ।